जूही चावला ने पति के बर्थडे पर बनवाया स्पेशल केक, फोटो शेयर कर जय मेहता के लिए लिखा खास कैप्शन

KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला के पति जय मेहता आज यानि 18 जनवरी को अपना 63वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं| एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक बहुत ही खास केक बनवाया है| अब जिसकी झलक जूही ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई है| वहीं फोटो के साथ जूही ने जय के लिए एक खास कैप्शन भी लिखा है|

Juhi Chawla And Jay Mehta's Love Story, The Duo Came Closer With Their  Shared Grief Of Losses

जूही चावला ने पति को किया बर्थडे विश

जूही चावला का नाम उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है| जिन्होंने सालों तक अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड पर राज किया है| जूही सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं| जहां वो फैन्स के साथ लाइफ के खास पलों को शेयर करती रहती हैं| हाल ही में एक्ट्रेस अपने पति जय मेहता को बर्थडे विश करती हुई दिखाई दी हैं|

पति जय के लिए एक्ट्रेस ने बनवाया स्पेशल केक

जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के जय के स्पेशल बर्थडे केक की एक तस्वीर शेयर की हैं| केक को एक्ट्रेस ने उनके पति जय की तस्वीर के साथ-साथ उनकी सभी फेवरेट चीजों के साथ तैयार करवाया है| केक पर आपको प्लेन, वॉच जैसी चीजें देखने को मिलेगी| इस तस्वीर को शेयर कर जूही चावला ने जय मेहता के लिए एक स्पेशल नोट लिखते हुए बड़ी बात कह डाली है|

पति के लिए जूही ने लिखा खास नोट 

जूही चावला ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन में दयालु, उदार, प्यार करने वाले, मिलनसार और सबसे अधिक परेशान करने वाले व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो..जय..”  जूही की इस पोस्ट के जरिए अब फैंस भी कमेंट सेक्शन में जय मेहता को जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं|

जय और जूही की शादी

जूही और जय की मुलाकात साल 1992 में एक्ट्रेस की फिल्म ‘कारोबार’ के सेट पर हुई थी| शुरुआत में दोनों के बीच कुछ खास बातें नहीं हुई, लेकिन जब एक दिन जूही को पता चला की जय की पहली पत्नी का एक प्लेन हादसे में निधन हो गया, तो जूही को जय धीरे-धीरे पसंद आने लगे और दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया| फिर कुछ वक्त की डेटिंग के बाद कपल ने साल 1995 में शादी कर ली| अब ये कपल दो बच्चे बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन के पेरेंट्स हैं|

यह भी पढ़ें – दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें इन 10 राज्यों का मौसम

About Post Author