अखिलेश यादव के बाद अब पत्नी डिंपल ने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया रिएक्ट, जानें क्या कहा…

KNEWS DESK- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या में भव्य समारोह किया गया| इस मौके पर दुनिया भर से राजनेता, क्रिकेटर, अभिनेता और कलाकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए| वहीं इस कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है| डिंपल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण की एक तस्वीर शेयर की है|

सपा सांसद डिंपल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-  जो करे मर्यादा का मान, उस हृदय में बसे सियाराम जय सियाराम| इससे पहले सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा था-  उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान|

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था| हालांकि वह इस समारोह में शामिल नहीं हुए| इस समारोह को लेकर उन्होंने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ बाद में रामलला के दर्शन करने जाएंगे| इस समारोह के लिए देश के जाने-माने नेता अभिनेता और उद्योगपतियों सहित कई साधु-संत आए थे| साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कारसेवकों के परिवार को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिया गया था|

राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया| इस अनुष्ठान में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए| इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे| राम मंदिर में दोपहर साढ़े बारह बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई|

About Post Author