पीलीभीत के होटल ताज कहे जाने वाले नामचीन रॉयल किंग्डम रिसार्ट पर लगा 2.5 लाख का जुर्माना,सैंपल हुआ फेल

रिपोर्ट- कुलदीप कुमार

उत्तरप्रदेश- मुनाफा कमाने के लिए कुछ संचालक कम मूल्य वाले मिलावटी उत्पादों का प्रयोग कर नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैैं। विभाग द्वारा आए दिन दूध,पनीर जैसे अन्य नकली खाद्य सामाग्री पकड़ी जाती रहती है उसके बावजूद भी यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही कुछ मामला यूपी के पीलीभीत के एक नामी होटल में देखने को मिला हैं|

रॉयल किंग्डम रिसार्ट में पनीर के सैंपल जांच में पाए गए फेल 

अगर आप भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं और बड़े रिसॉर्ट या होटल में रुकते हैं और पनीर खाने का शौक रखते हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप पनीर खाने के लिए सौ बार सोचेंगे क्योंकि यहां के रॉयल किंग्डम रिसार्ट जोकि पीलीभीत का ताज होटल कहलाता है| यहां पर पनीर के खराब और नकली मिलने का खुलासा हुआ है| खाद्य विभाग द्वारा यहां के लिए गए पनीर के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं | जिसके बाद इस नामी-गिरामी रिसार्ट पर अपर जिलाधिकारी न्यायालय के द्वारा होटल भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है |

फूड सैंपल फेल होने पर लगाया गया ढाई लाख का जुर्माना  

दरअसल मामला पीलीभीत के नामचीन होटलों में शुमार रॉयल किंगडम रिसॉर्ट का है| जहां पर कुछ दिनों पहले सहायक खाद्य अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने किचन का निरीक्षण किया था और यहां के पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा था । जांच में पनीर का नमूना घटिया क्वालिटी का पाया। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी न्यायालय के द्वारा होटल भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है | रिसॉर्ट के स्वामी पर 50 हज़ार और पनीर सप्लाई करने वाली फॉर्म पर 2 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया | शहर के नामी होटल और रिसॉर्ट के फूड सैंपल फेल होने के बाद लोगों का अब इन पर से भरोसा उठता जा रहा है।

About Post Author