सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा, 100 सीटों पर सिमटेगी पार्टी सपा

रामभक्तों पर हुये गोलीकांड का किया जिक्र

लखनऊ- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ पूरे फार्म में नजर आ रहे हैं। पत्रकारों के साथ  की गयी बातचीत में उन्होने न सिर्फ सपा पर जमकर हमला बोला बल्कि अपनी सरकार की खूबिंयाँ भी बताईँ। उन्होने लखीमपुर खीरी में हुये बवाल प्रकरण में  कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी लेकिन सरकार ने कार्रवाई की लेकिन विपक्ष उस दौरान संघर्ष की स्थिति पैदा करना चाहता था। हमारे लिए सबसे पहले शांति और सौहार्द कायम कर दोनों समुदायों में विश्वास अर्जित करना और फिर नियमानुसार कार्रवाई करना था। पीएम मोदी की प्रेरणा से हमने बिना भेदभाव किये कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया। योजनाओं और विकास में कोई भेदभाव नही किया। हाँ लेकिन तुष्टिकरण भी नहीं किया।  2012 में सरकार बनते ही सपा ने आतंकवादियों से मुकदमा वापस लेने की कार्यवाही की थी, रामभक्तों पर गोली चलवायी। जो व्यापक अराजकता का कारण बनी थी । दंगे-फसाद, लूट-खसोट करना, बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करना, कांशीराम के नाम से जुड़े संस्थानों का नाम बदलने वाली सपा से जनता को कोई उम्मीद नहीं है, और सपा की हकीकत क्या है ये  जनता बखूबी जानती है। उन्होने  कहा कि इस चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने  जा रही है। इसके अलावा उन्होने पूर्व में  किये गये महागठंबधन पर भी तंज कसा, और कहा जैसे पहले विफल रहे थे, वैसे इस बार भी विफल रहेंगे।

बीजेपी को बताया वंशवाद हीन राजनैतिक दल

पत्रकारों के साथ  वार्ता करते हुये सीएम ने परिवाद और वंशवाद पर भी तंज कसते हुये कहा कि भाजपा वंशवादी और पारिवारिक दल नहीं अपितु एक राजनीतिक दल है। यहाँ लोग भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता लेते हैं और काम करते हैं। कोई टिकट का वायदा लेकर नहीं आता है।  पार्टी को लगता है कि वह व्यक्ति पार्टी और समाज के लिए उपयोगी हो सकता है तो अवसर देती है। कोई कहे कि आज ही शामिल और सब कुछ बना दिया जाए, यह चीजें कम देखने को मिलती हैं ।  20 फीसदी लोग भाजपा  के आने से इसलिए भयभीत हैं, क्योंकि इन लोगों ने प्रदेश को लूट-खसोट, दंगा कराने का जो सपना देखा था, उसे जनता जनार्दन ने चकनाचूर कर दिया। ऐसे लोगों से बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया है। जनता को सपा से कोई उम्मीद भी नहीं है। यह सोचना भी नहीं चाहिए कि सपा कोई करिश्मा कर पाएगी । सपा के लिए सौ सीट क्रास करना सपना ही रहेगा। उन्होने कहा कि शांति और सद्भावपूर्ण वातावरण चाहने वाली यूपी की जनता एक बार फिर प्रदेश की जनता एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनायेगी ताकि प्रदेश को दंगामुक्त, अपराधमुक्त व सुशासन प्रदेश बनाया जा सके। खैर प्रदेश की जनता इस बार के चुनाव में किसका राजतिलक करेगी ये तो 10 मार्च को ही  पता चलेगा ।

About Post Author