बरेली में पीएम का मेगा रोड शो, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो

रिपोर्ट : शानू कुमार ब्यूरो चीफ बरेली

पीएम नरेंद्र मोदी आज बरेली में मेगा रोड शो करेंगे, रोड शो के दौरान सीएम योगी भी शामिल होंगे, रोड शो के लिए बरेली के जिला प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं रोड शो शाम करीब 5 बजे से शुरू होगा, रोड शो राजेंद्र नगर के स्वयंवर बैंक्विट हॉल से शुरू होकर शिवाजी चौक होते हुए डीडी पुरम स्थित शहीद चौक पर खत्म होगा। पूरे 1200 मीटर के इस रोड शो में करीब दस स्टेज शो बनाए गए हैं जहां कला और संस्कृति की झलक दिखेगी, वहीं दर्शकों के लिए 33 ब्लॉक भी बनाए गए हैं जिसमे वहां दर्शक खड़े होकर पीएम मोदी और सीएम योगी का दीदार कर सकेंगे।

कड़ी सुरक्षा में होगा पीएम मोदी का रोड शो

मेगा रोड शो के दौरान लगभग 4 हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जानकारी के मुताबिक जिसमे रोड शो के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों में इनमें 16 आईपीएस, 33 अपर पुलिस अधीक्षक, 65 पुलिस उपाधीक्षक, पांच सौ इंस्पेक्टर, सात सौ दरोगा और अन्य सिपाही तैनात रहेंगे।

किसी स्टेज से बजेगा डमरू, तो कहीं होगा शंखनाद

मेगा रोड शो के दौरान रूट पर 10 स्टेज सड़क किनारे बनाए गए हैं वहीं किसी स्टेज से शंखनाद होगा तो किसी स्टेज से एक साथ कई डमरू बजाए जाएंगे वहीं किसी स्टेज पर संस्कृति और कलाओं का प्रदर्शन होगा, वहीं राधा कृष्ण की झांकी और बाबा महादेव और माता पार्वती नजर आयेंगी।

कई इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध.

FILE PHOTO

कई इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध..

मेगा रोड शो में शामिल होने वालों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर कई चीजे प्रतिबंध की गई हैं, इसमें कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कर की चाबी, हैंडबैग, छाता, ब्रीफकेस, डिजिटल डायरी, टिफिन, बॉक्स, थरमस, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, छड़ी, खाने का सामान, रेजर, कैंची, तार, तलवार, धारदार, हथियार, फ्रेम किए हुए पोस्टर, बैनर, फूल माला, गुलदस्ते, सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.