पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि अब कहलाएगें इंटर पास… लड्डू बांटकर मनाई खुशी

मेरठ। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने इंटर पास किया है। पूर्व मंत्री ने बागपत के आदर्श इंटर कॉलेज जोहड़ा से बारहवीं की परीक्षा पास की है। मंगलवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के नतीजों में प्रभुदयाल वाल्मीकि का रिजल्ट भी आया है।
प्रभुदयाल वाल्मीकि ने बताया कि इन दिनों थोड़ा वक्त मिला तो सोचा खाली बैठने से बेहतर पढ़ाई कर लें। इसलिए पढ़ना शुरू कर दिया। पूर्व मंत्री ने आदर्श इंटर कॉलेज से प्राइवेट फार्म भरकर बोर्ड की परीक्षा दी थी। बता दें कि प्रभुदयाल वाल्मीकि अभी हाईस्कूल पास थे। इस सत्र में परीक्षा देकर इंटर पास किया है।

 

वर्ष 2012 में हस्तिनापुर सीट से जीता था चुनाव

मेरठ की हस्तिनापुर रिजर्व सीट से विधायक रहे प्रभुदयाल वाल्मीकि राजनीति में बड़ा चेहरा हैं। लंबे समय तक सपा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। 2012 के टर्म में हस्त्िनापुर सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। इसके बाद सपा सरकार में राज्यमंत्री बन गए। हालांकि कुछ समय बाद सपा ने उन्हें राज्यमंत्री से हटाकर दर्जा प्राप्त मंत्री का दर्जा दे दिया था। 2017 में दोबारा सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और भाजपा के दिनेश खटीक से हार गए।

About Post Author