कोरोना के बाद अब आया फ्लोरोना, इजराइल में पहला केस

सामने आया कोरोना का नया वैरियंट फ्लोरोना

दिल्ली- दुनिया अभी कोरोना के नये वैरियंट ओमीक्रॉन से मुकाबले के लिय पूरी तरह तैयार भी न हो पाई थी कि एक औ नये वैरिंयट ने दस्तक दे दी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इजराइल में पहली बार कोरोना वायरस और इन्फ्लुएंजा से तैयार फ्लोरोना वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है। इजराइल में फ्लोरोना वेरिएंट से संक्रमित पहले मरीज के बारे में पता चला है। मिली जानकारी के मुताबिक फ्लोरोना वेरिएंट से एक महिला संक्रमित पाई गयी है।  दुनिया के लिये इस तरह भी तरह का ये पहला मामला है।

कोरोना और फ्लू के संयोग है फ्लोरोना

सूत्र बताते हैं कि इजराइल में फ्लोरोना के पहले केस में महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ फ्लू का संक्रमण भी पाया गया है, जिसका नाम ‘फ्लोरोना’ रखा गया है। इजराइल में बेलिंसन महिला विभाग की ओर से कहा गया है कि कि मरीज की उम्र 30 साल है और उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल महिला और बच्चे की हालत ठीक है और महिला ने गर्भावस्था के 38वें हफ्ते में बच्चे को जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें मरीज कोरोना वायरस और फ्लू दोनों के एक साथ संक्रमित हुआ है। इस तरह से नये साल में एक और नयी चुनौती सामने आ गयी है, जिससे निपटना आसान नहीं है।

About Post Author