कैबिनेट मंत्री के भाई की पुत्रवधु ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

वीडियो जारी कर कहा, नहीं लिखी जा रही रिपोर्ट

लखनऊ- दहेज की भूख में आदमी अपने ही लोगों का दुश्मन बना जाता है। अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दहेज प्रताड़ना का यह आरोप आशुतोष टंडन के भाई की पुत्रवधु ने लगाए हैं। दिशा का दावा है कि उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। ट्वीटर पर जारी किये अपने वीडियो में दिशा ने खुद को अबला बताते हुये पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद के लिए गुहार लगाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दिशा आरोप लगाते हुये कहा रही हैं कि ”मैं दिशा टंडन, पौत्र-वधू लालजी टंडन, को कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के परिवार द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हो पा रहा है।” वीडियो में आगे कहती हैं कि ” इसकी शिकायत मैंने कई जगह कराने की कोशिश की लेकिन आशुतोष टंडन के पद पर होने के कारण मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई।”  दिशा ने अब इस पूरे मामले में खुलकर आवाज उठानी शुरू कर दी है। ट्वीटर पर उन्होने इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को टैग भी किया है।

About Post Author