आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगे योगी, सीट तय करेगी पार्टी

संवाददाताओं को दी जानकारी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कुछ पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में स्पष्ट किया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व करेगा। सूत्रों को दी गयी जानकारी में सीएम योगी ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं है, लेकिन मैं चुनाव कहां से लडूंगा इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। अब सीएम योगी के अयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ने के कयास लगाये जा रहे हैं।

सपा सहित पूरे विपक्ष पर बोला हमला

सीएम योगी ने एक  जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी हमला बोलते हुये कहा कि वो कह रहे हैं कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो लोगों को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिलेगी और सिंचाई बिल माफ किया जाएगा। राज्य में 2017 से पहले सपा की सरकार थी, तब क्या कर रहे थे।

 

About Post Author