अवैध कब्जेदारों पर एसडीएम का एक्शन, ठोंका 3 लाख का जुर्माना

तालाब की जमीन पर कर लिया अवैध कब्जा

गोंडा- जनपद में करीब 13 वर्षों से तालाब की परती जमीन पर कब्जा करने वालों को जिले के एसडीएम ने कड़ा सबक सिखाया है। अब इन पर कार्रवाई की ऐसी गाज गिरी है कि कब्जेदार भूमाफिया अब किसी भी सरकारी जमीन पर कब्जा करना भूल जायेंगे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के एम्स इंटरनेशनल स्कूल का है, ऐसा कहा जा रहा है कि इन लोगों ने तालाब की जमीन पर कब्जा करके 2 मंजिला स्कूल खड़ा कर लिया । अब प्रशासन न सिर्फ स्कूल गिरवाने की तैयारी में है, बल्कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले स्कूल प्रबंधन पर एसडीएम ने 3 लाख का जुर्माना भी ठोंका है।

रकबा बदलवाकर हुआ खेल

सूत्र बताते है कि स्कूल प्रबंधन ने विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से रकबा बदलवाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस मामले को लेकर पिछले 13 वर्षों से जाँच जारी थी। इस पर कार्रवाई हेतु राजस्व निरीक्षक ने पहले ही रिपोर्ट भेज चुके हैं, लेकिन राजस्व विभाग के अफसर गुमराह करते रहे। अब जब एसडीएम सदर ने दोषी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है तो सबके होश उड़े हैं। बहरहाल शासन से की गई शिकायत के बाद अब कब्जेदारों पर गाज गिरना तय है।

About Post Author