रामनवमी के जुलूस पर पथराव पर ममता चुप क्यों – साध्वी निरंजन ज्योति

रिपोर्ट अमित द्विवेदी
फतेहपुर.  फतेहपुर में जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ममता बनर्जी के रामनवमी जुलूस पर दिए गए बयान पर कहा कि ममता दीदी इस तरह बयान बौखलाहट में देती हैं. ये वही ममता हैं जिसने सरस्वती वंदना और पूजा अर्चना पर प्रतिबंध लगाया था, जब देखा हिंदू वहां का नाराज हो रहा तो वह स्वयं जाकर पूजा करने लगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी की जुलूस पर कोई पथराव करता है तो उस पर उनका बयान आना चाहिए. कोई पत्थरबाजी अपने तरफ से नहीं करता है. वह अपने कार्यकर्ताओं और अपने लोगों को कंट्रोल करता है कि  कोई पत्थरबाजी नहीं करेगा। राहुल गांधी के सत्यमेव जयते आंदोलन छेड़ने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि आंदोलन छेड़े वह अच्छी बात है, लेकिन किसी के सरनेम बदनाम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, उनके सरनेम को बदनाम करना पूरा ओबीसी समाज को बदनाम करना है और कोर्ट से भी माफी न मांगना देश के लिए अच्छा नहीं है देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था बहुत अच्छी है यह लोग प्रजातांत्रिक व्यवस्था को स्वयं तोड़ने में लगे हैं। अशरफ को बरी और अतीक को उम्रकैद की सजा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनको डरना ही चाहिए क्योंकि जिन्होंने जिंदगी भर डराया है लोगों को भयभीत किया है और लाखों बहनों के सिंदूर को उजाड़ा है. राजू पाल हत्या में जितने भी गवाह थे उन्हें डराया और धमकाया,अपहरण किया है. देश और प्रदेश में गुंडागर्दी करने वालों को डरना चाहिए क्योंकि अब तक जनता डरती थी. योगी जी की सरकार आने के बाद गुंडागर्दी करने वाले डरने लगे हैं यही रामराज है।

About Post Author