उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर किया स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी.पुरुषोत्तम ने देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर मतदान के लिए प्रस्थान करने वाली पोलिंग पार्टियों/ फेसिलिटेशन सेंटर एवं निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया।

मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों से की बातचीत

इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम ट्रेंनिंग सेंटर, वोट फैसिलिटेशन सेंटर समेत विभिन्न स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों से बातचीत कर उनको मनोयोग और टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में सकुशल मतदान संपादित करने के लिए मतदान ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं।

समस्त जनपदों को निर्देश

उन्होंने कहा कि समस्त जनपदों को निर्देश दिए गए हैं कि मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को किसी भी प्रकार से अनावश्यक परेशान न होना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.