उत्तराखंड: भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्‍थापना दिवस, प्रदेश भर में आयोजित होंगे कार्यक्रम- सीएम धामी

रिपोर्ट – शुभम कोटनाला 

देहरादून – भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्‍थापना दिवस के मौके पर पूरे उत्तराखंड में बूथ स्तर से लेकर पार्टी के जिला मुख्यालयों पर गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा | भाजपा कार्यकर्ता को गोष्ठियों और अन्य कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के इतिहास, विकास विचारधारा एवं संकल्प के बारे में जानकारी दी जाएगी|

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी स्‍थापना दिवस का जश्‍न जोर-शोर से मनाने की तैयारी में है| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं, पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों के दम पर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, इसीलिए पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर, मंडल स्तर और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे|

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है| ऐसे में जैसे भी संभव होगा पार्टी स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा|बता दें कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया था, तब से अब तक 44 साल बीत गए हैं| पिछले 10 सालों से बीजेपी न सिर्फ केंद्र में सत्ता पर है. बल्कि, कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में बीजेपी अपने इस स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा|

About Post Author