हेमा मालिनी महाशिवरात्रि से पहले पहुंचीं उज्जैन, भाजपा सांसद ने किये इस्कॉन मंदिर के दर्शन

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी गुरुवार यानि आज महाशिवरात्रि से पहले उज्जैन पहुंचीं, जहां उन्होंने इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की|

मंदिर में दर्शन करने के बाद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पत्रकारों से बात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने के भाजपा के संकल्प को दोहराया| हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा। उन्होंने इतने महान कार्य किए हैं और इस देश के हर क्षेत्र में, हर व्यक्ति के लिए विकास किया है| इस बार हम निश्चित रूप से 400 को पार करने जा रहे हैं|

Hema Malini : उज्जैन में हेमा मालिनी का पॉलिटिकल अंदाज बोलीं 'इस बार 400  पार', प्रस्तुति आज | Hema Malini in Ujjain iscon temple statement is baar  400 paar thanks thanks to

मंदिर में अपनी यात्रा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, यह एक सुंदर मंदिर है। मैं अक्सर सभी (इस्कॉन) मंदिरों का दौरा करती हूं। इसका आकार बहुत सुंदर है और मंदिर बहुत साफ है। मैं हमेशा इस्कॉन से जुड़ी रही हूं। मेरे (उज्जैन) आने का कारण यहां प्रार्थना करना भी है| महाकाल मंदिर में कल महाशिवरात्रि है। मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं|

About Post Author