बसपा सुप्रीमो मायावती सहारनपुर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर लगाया सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप

रिपोर्ट – प्रशांत त्यागी

उत्तर प्रदेश – बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंची हैं। सहारनपुर में प्रत्याशी माजिद अली के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया|

बसपा को मजबूत करने का किया आह्वान 

आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर में प्रत्याशी माजिद अली के समर्थन में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस को जनता विरोधी बताते हुए बसपा को मजबूत करने का आह्वान किया। ‌उन्होंने कहा बसपा सर्व समाज की पार्टी है। जबकि भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। भाजपा संविधान और कानून को खत्म करना चाहती है।

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में बसपा को बस मायावती का सहारा, क्या  कांग्रेस और बीजेपी को पार्टी दे पाएगी टक्कर! - In Uttarakhand BSP has only  Mayawati s support will theइस बार बसपा की महत्वपूर्ण होगी भूमिका

मायावती ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश और भाजपा शासित राज्यों में मुस्लिम समाज के लोगों को निशाना बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है, यह सही नहीं है। उन्होंने कहा केंद्र में इस बार बसपा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुस्लिम समाज के लोगों से भी उन्होंने आह्वान किया कि वह बसपा को मजबूत करने का काम करें। क्योंकि कांग्रेस सपा गठबंधन के पास कोई आधार वोट बैंक नहीं है। इस दौरान जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देख मायावती का चेहरा खिल उठा।

MP Election 2023 : सतना में बसपा सुप्रीमो मायावती बोलींं- कांग्रेस-बीजेपी  ने आरक्षण का कोटा नहीं किया पूरा - BSP supremo Mayawati said in Satna  Congress and BJP did not fulfill theभाजपा की नीतियां पूंजीपतियों का भला करने वाली

मायावती ने कहा कि सपा के शासन से ही उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाईचारा समाप्त हुआ, जबकि बसपा के शासन काल में कभी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। कांग्रेस और भाजपा की नीतियां पूंजीपतियों का भला करने वाली हैं |उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विरोध की नीतियों के कारण ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा।

About Post Author