सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज की हुई मौत, अज्ञात हमलावरों ने की हत्या

KNEWS DESK- आज यानी 14 अप्रैल को पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमीर सरफराज वही है, जिसने ISI के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर अमीर ने सरबजीत को तड़पा-तड़पा कर मार डाला था। तो वहीं पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था।

साल 2013 में सरबजीत की हुई थी मौत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरबजीत सिंह की अप्रैल 2013 में लाहौर जेल के कैदियों द्वारा किए गए एक हमले के बाद मौत हो गई थी। उन्हें एक पाकिस्तानी अदालत ने आतंकवादी और जासूसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने का दोषी ठहराया था जिसके बाद साल 1991 में मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार ने साल 2008 में उनकी फांसी पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें-   विकसित भारत 2047 की परिकल्पना” विषय पर परिचर्चा का हुआ सरगुजा पैलेस में आयोजन।

About Post Author