पुलिस कस्टडी से फरार बदमाशों से देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़, दो बदमाश हुए घायल

मेरठ। कल दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी से फरार हुए लूट के आरोपितों से देर रात एसओजी नगर सर्विलांस और परतापुर थाना पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, बताया गया है कि यह वही बदमाश है जिन्हें बीते 2 दिन पहले टीपी नगर थाना पुलिस ने गत 3 फरवरी को जैन शिकंजी आउटलेट के मालिक के साथ गन पॉइंट पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार किया था, और कल दोपहर पुलिस दोनों बदमाशों को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में ईदगाह चौराहे के पास स्विफ्ट कार सवार बदमाश दोनों लुटेरों को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर पुलिस पर फायर कर फरार हो गए थे, फरारी के बाद से ही पुलिस नाकाबंदी कर जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही थी, परतापुर पुलिस एसओजी नगर टीम और टीपी नगर पुलिस द्वारा देर रात बदमाशों को नेशनल एक्सप्रेसवे के काशी टोल के पास घेर लिया गया, बदमाशों ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सीडी डीलक्स बाइक और अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं वहीं दूसरी ओर दोनों घायल बदमाशों को हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बताया गया है कि दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के बदमाश है जिनके ऊपर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। यह वही गिरोह है जो गाजियाबाद सहित एनसीआर के जिलों में लूट डकैती और चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस कस्टडी से फरार नसीमुद्दीन विजय नाम के दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया है बदमाशों को फरार कराने वाले अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

About Post Author