Hair Care: स्ट्रेटनिंग के बाद ना करें ये गलतियां, बालों की करें ऐसे करें खास देखबाल

लड़कियां अपना लुक चेंज करने के लिए कभी बालों को कर्ल करवाती हैं तो कभी स्ट्रेट। ये सभी ट्रीटमेंट केमिकल्स की मदद से होते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं अगर उनकी अच्छी देखबाल ना की जाए। ये केमिकल्स काफी स्ट्रांग होते हैं। बालों को स्ट्रेटनिंग के बाद  काफी देखभाल और पोषण की जरूरत होती है।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

धूप से बचाव

अपने स्‍ट्रेट किए हुए बालों को धूल और धूप से बचाना बेहद जरूरी है क्‍योंकि सूरज की किरणें बालों को बुरी तरह से डैमेज कर सकती हैं जिससे वो सूखे बेजान लगते हैं।

सही कंघा

सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी का ही प्रयोग करें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो आपके बाल टूट सकते हैं क्योंकि हेयर स्‍ट्रेटनिंग करवाने के बाद बाल केमिकल की वजह से कमजोर पड़ जाते हैं। ध्यान रहे, गीले बालों में कंघी ना करें।

नहीं करें गर्म पानी का इस्तेमाल

बालों को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। इससे आपके बालों की नमी खत्म हो जाती है।

मेहंदी या कलर से बचें

अपने स्‍ट्रेट किए हुए बालों पर कभी भी मेहंदी या फिर कलर का प्रयोग ना करें। यदि लगाना भी है तो हेयर स्‍ट्रेटनिंग के पहले लगा लें।

बालों में नमी

शैंपू करने के बाद अपने बालों में हमेशा कंडीशनर लगाएं। आप चाहे तो घर पर एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल, अंडे या फिर दही से बने हेयर मास्क का उपयोग भी कर सकती हैं।

 

 

 

About Post Author