KNEWS DESK- आज के समय में चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए बाजार में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन कुछ महिलाएं आज भी घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं| कुछ लोगों को लगता है कि घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर कोई असर नहीं होता है| जब कि बरसों से महिलाएं इस पर भरोसा करती आ रहीं हैं लेकिन क्या सच में इसे लगाने से फायदा होता है…चलिए हम आपको बताते हैं|
अनचाहे बाल साफ होंगे
अगर आप बेसन और दूध का मिश्रण चेहरे पर लगाएंगे, तो ये चेहरे के अनचाहे बाल साफ करने में आपकी बहुत मदद करेगा| यह एक नेचुरल हेयर रिमूवल है| इसके लिए आपको बेसन और दूध के साथ ही, नींबू का रस और गुलाब जल भी मिलाना है लेकिन मिश्रण को थोड़ा गाढ़ा रखें, जिससे कि उबटन किया जा सके|
स्किन टाइट करता है
बेसन और दूध का फेस पैक आपकी स्किन को टाइट करता है और झुर्रियों को कम करता है| इसलिए यह काफी फायदेमंद होता है|
ऑयली स्किन की समस्या दूर करे
बेसन और दूध के पैक से ऑयली स्किन की समस्या भी दूर होती है| ये आपकी स्किन के रोम छिद्रों से एक्स्ट्रा ऑयल निकालने का काम करता है| इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन और एक चम्मच दूध मिक्स करना होगा आप चाहें तो इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं| इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं| इसके सूखने के बाद मुंह धो लें|
त्वचा में निखार आता है
अगर आपकी स्किन डल पड़ गई है, साथ ही स्किन में कालापन, टैनिंग और काले दाग-धब्बों से परेशान है, तो इस बेसन और दूध का इस्तेमाल करने से आपको त्वचा की रंगत में सुधार करने में मदद मिलेगी, साथ ही त्वचा मुलायम और ग्लोइंग दिखेगी|
रूखी त्वचा से दिलाए छुटकारा
त्वचा में नमी को बनाए रखने के लिए बेसन और दूध एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है| यह सक्त और रूखी त्वचा को कोमल बना देता है|