युवाओं में इस वजह से हो रहा है ज्वाइंट पेन, हो जाए सावधान

आजकल कम उम्र में ही कई बिमारियों का सामना करना पड़ता हैं। अब यंग लोग भी ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) हड्डियों से जुड़ी बीमारी से जूझ रहें हैं। जैसे उम्र बढ़ती है वैसे ही हड्डियों से जुड़ी बीमारियां भी होती हैं। लेकिन अब मिलावटी खाने और गलत लाइफस्टाइल से सेहत बिगड़ती जा रही है। युवाओं को भी जिसके कारण अब ज्वाइंट पेन की दिक्कत हो रही है। वैसे तो ये परेशानी बुढ़ापे में आती है लेकिन अब युवाओं को भी होने लगी है।

35 से 40 साल उम्र के लोगों को हो रही दिक्क्त

ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी अधिकतर 55 की उम्र के बाद ही होती है, लेकिन अब 35 से 40 की उम्र के लोगों को भी परेशानी हो रही है।

क्यों होती हैं ज्वाइंट पेन की परेशानी?

  • लंबे समय तक बैठना
  • कभी वज़नी सामान उठाना
  • घुटने पर चोट लगने से हमें ज्वाइंट पेन की परेशानी का सामना करना पड़ता है
  • शुगर होना
  • जेनेटिक हो सकता है

ज्वाइंट पेन की वॉर्निंग साइन

  • घुटनों में सूजन होना
  • जॉइंट्स का लाल होना
  • डिप्रेशन होना
  • थकान होना
  • कम्फ़र्टेबल नहीं होना

About Post Author