रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पोलैंड को चेतावनी देते हुए कहा- “बेलारूस पर आक्रमण… रूस पर हमला माना जाएगा”

KNEWS DESK… रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कल यानी 21 जुलाई को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में टेलीविजन पर प्रसारित टिप्पणियों में नाटो के सदस्य पोलैंड को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस के पड़ोसी एवं करीबी सहयोगी बेलारूस के खिलाफ किसी भी तरह के आक्रामकता या हमले को रूस पर हमला माना जाएगा.

दरअसल आपको बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मास्को, बेलारूस के खिलाफ किसी भी आक्रामकता पर प्रतिक्रिया करने को हमेशा तैयार है. हम अपने पास उपलब्ध सभी तरीकों से इसका जवाब देने को तैयार हैं. पुतिन ने कहा कि पोलैंड का पश्चिमी भाग सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन की ओर से देश को एक उपहार में दिया गया था. इस बात की याद रूस, पोल्स को जरूर दिलाएगा. वहीं दूसरी तरफ इस बात का जवाब देते हुए पोलैंड के प्रधानमंत्री माट्यूज़ मोराविएकी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘स्टालिन एक युद्ध अपराधी था, वह पौलेंड के हजारों निर्दोष लोगों की मौत का दोषी भी था. इसलिए ये बात ऐतिहासिक सच्चाई के बहस से परे है.’ मिली जानकारी के मुताबिक रूसी प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के सदस्यों के बेलारूस पहुंचने के बाद वारसॉ की सुरक्षा समिति ने बुधवार को सैन्य इकाइयों को पूर्वी पोलैंड में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है. जबकि पोलैंड ने बेलारूस में किसी भी तरह के क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा से इनकार किया है.वहीं बेलारूस ने कहा कि वैगनर ने भाड़े के सैनिकों को पोलैंड सीमा के पास एक सैन्य रेंज में बेलारूसी विशेष बलों को प्रशिक्षित करने का काम शुरू कर दिया है. जबकि जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस का कहना है कि जर्मनी एवं नाटो सैन्य गठबंधन के पूर्वी हिस्से की रक्षा में पोलैंड का हर संभव समर्थन करने को तैयार हैं.

About Post Author