जापान दौरा: पीएम मोदी ने ब्रिटेन पीएम से की वार्तालाप

KNEWS DESK… प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का जापान दौरा तीसरा दिन है। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमत्री ऋषि सुनक के साथ हिरोशिमा में वार्ता की। जिसकी कुछ फोटो पीएम मोदी ने एपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की हैं।

दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी जापान में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। जहां पर आज उनका तीसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने आज हिरोशिमा में ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक से आपस में की खास बातचीत की है। जिसकी कुछ फोटो प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की है। जिसमें दोनो देश के पीएम बहुत ही गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी शनिवार को हिरोशिमा में मुलाकात की। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हो चुकी है, लेकिन युद्ध के बाद पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। जिसके चलते तरह-तरह की बातें भी होने लगी हैं।

 

 

About Post Author