शंघाई में Corona ने फिर मचाई तबाही, 24 घंटे में 24000 से ज्यादा मरीज मिले, कई घरों में खाने का संकट

चीन: कोरोना की चौथी लहर ने तबाही मचा रखी है. सबसे खराब स्थिति शंघाई की है. यहां सख्ती और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को शंघाई में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले. रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को 20700 मरीज ऐसे मिले जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 3400 से अधिक मरीजो में कोरोना के लक्षण थे.

लॉकडाउन का भी कोई फायदा नहीं

चीन सरकार ने 15 दिन पहले शंघाई में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी वहां स्थिति कंट्रोल होती नहीं दिख रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, यहां पर रोज मामलों में तेजी आ रही है. शंघाई और चीन के अन्य शहरों में संक्रमण की जांच पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

खाने की हो रही है दिक्कत

कोरोना की वजह से शंघाई कई दिनों से वहां सब कुछ है. इन सबके बीच यहां के लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. कई घरों में खाना तक नहीं है. चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई कोरोना वायरस के मामले में अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है. लोगों को खाने की भी दिक्कत हो रही है. इंटरनेट पर लोग सरकार के खिलाफ खूब गुस्सा उतार रहे हैं.

About Post Author