पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का अमेरिका में विवादित बयान, हिन्दू राष्ट्रवाद पर कही ये बात

भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद के कार्यक्रम में दिया विवादित भाषण
वाशिंगटन- देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अमेरिका में जाकर ऐसा बयान दिया है, जिससे कि देश की छवि खराब हो सकती है। उन्होने अमेरिकी सांसदों की मौजूदगी में भारतीय अमेरिकी मुस्लिम परिषद के कार्यक्रम में विवादित भाषण देते हुये देश में हिन्दू राष्ट्रवाद के नाम पर देश में बढ़ती असहिष्णुता का जिक्र किया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पूर्व उपराष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि हाल के वर्षों में हमने उन प्रवृत्तियों और प्रथाओं के उद्भव का अनुभव किया है, जो नागरिक राष्ट्रवाद के सुस्थापित सिद्धांत को लेकर विवाद खड़ा करती हैं और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की एक नई एवं काल्पनिक प्रवृति को बढ़ावा देती हैं. वह नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर अलग करना चाहती हैं, असहिष्णुता को हवा देती हैं और अशांति एवं असुरक्षा को बढ़ावा देती हैं। उनके इस बयान के बाद देश में विवाद खड़ा हो गया है, और वो अब राष्ट्रवादियों के निशाने पर हैं।
बीजेपी ने किया पलटवार
विदेश की धरती पर अमेरिकन सांसदों के समक्ष दिये गये पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान  के बाद विवाद तो होना ही थी, लिहाजा अब भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। इस पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो व्यक्ति विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आते हैं। उन्होंने राजनीति से प्रेरित होकर बयान दिया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अंसारी जैसे लोगों को देश में हिंदुओं पर होने वाले हमले नहीं दिखाई देते। उधऱ सोशल मीडिया  पर भी लोग पूर्व उपराष्ट्रपति से प्रश्न पूँछ रहे हैं, और उन पर निशाना साध रहे हैं। वैसे हामिद अंसारी का ये कोई पहला बयान नहीं वो अक्सर ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं।

 

 

About Post Author