Expiry Medicine: नाले में मिली सरकारी एक्सपायरी दवाइयां की बड़ी खेप, जांच के आदेश

पठानकोट: मंडी नेशनल हाइवे पठानकोट पर 32 मील स्थान के नजदीक नाले में सरकारी दवाइयों की बड़ी मात्रा में एक्सपायर हुई बोतल व ट्यूब मिली हैं. जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं. पैरासिटामोल की करीबन 400-500 बोतल व अन्य दवाईयां शामिल हैं. इनके ऊपर एचपी गवर्नमेंट सप्लाई, नॉट फार सेल’ अंकित है तथा यह दवाइयां एक्सपायरी हो चुकी हैं. किसी सरकारी अस्पताल द्वारा ही एक्सपायरी होने के बाद इन दवाइयों को नाले में फेंका गया है.

अस्पतालों में मरीजों को नहीं मिलती दवाइयां

प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति को मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाने लिए सरकारी अस्पतालों में लाखों की दवाइयां भेजी जाती हैं लेकिन अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां नहीं मिलती हैं. ऐसे में जब दवाइयां एक्सपायरी हो जाती हैं तो उनको फैंक दिया जाता है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी मीडिया से मिली है. अगर एक्सपायरी दवाइयों की खेप मिली है तो मुख्य चिकित्साधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए जाएंगे व कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

About Post Author