Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 795 नए मामले, 24 घंटे में 58 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों में 13 फीसदी कमी देखने को मिली है और इस अवधि में 795 नए मामले सामने आए हैं. नए केसों के साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 43, 029,839  हो गई है. जबकि सक्रिया मामलों की संख्या 12,054 रहे गई है. इस घातक वायरस को पिछले 24 घंटे में 1,280 लोग ने मात दी है. वहीं अब तक कुल 42,496,369 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई इतनी मौतें

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है. जबकि कल ये संख्या 13 थी. अब तक देश में कुल 521,416 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है. कोरोना को हारने के लिए देश में तेजी से वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में 16,17,668 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,84,87,33,081 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

भारत में कोरोना के कुल मामले

  • संक्रमितों की संख्‍या : 4,30,29,839
  • सक्रिय मामले : 12,054
  • कुल रिकवरी केस : 4,24,94,981
  • मृतकों की संख्‍या : 5,21,416

कोरोना सैंपल टेस्ट और वैक्सीनेशन के आंकड़े

कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अभी तक सैंपल टेस्ट किए जाने का सिलसिला भी जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार,भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,66,332 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 79,15,46,038 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 1,84,87,33,081 वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

About Post Author