Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 1335 नए मामले, 24 घंटे में 52  की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 43, 025,775 हो गई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 13,678 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1918 लोग ठीक हुए. इस वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 42,490,922 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 52 लोगों की मौत हुई. वहीं कोरोना से देश में मरने वालों की कुल संख्या 521,181 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 23,57,917 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,84,31,89,377 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

इतने हुए कोरोना वायरस संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,74,024 हो गई. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 तमिलनाडु में 35 और जम्मू-कश्मीर में 17 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 219 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,25,339 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 902 है.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,53,737 हो गई है. संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या 4,750 है. केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 151 है. अब तक 4,48,836 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

About Post Author