KNEWS DESK- हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। 10 नगर निगमों में से 9 में भाजपा के उम्मीदवारों ने कब्जा किया। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेन्द्र हुड्डा के गढ़ में भी भगवा झंडा फहराया है। इन 10 नगर निगम में से 9 में भाजपा के उम्मीदवार जीते हैं जबकि मानेसर सीट से निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने सफलता हासिल की है। वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।
विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस ने हरियाणा में निकाय चुनाव लड़ा था पर सफलता हासिल करने में असमर्थ रही और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। महापौर परिणामों के अनुसार अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, रोहतक और सोनीपत में अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को पराजित कर भाजपा के उम्मीदवार जीते है, जबकि मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम बीजेपी प्रतिद्वंद्वी सुंदर लाल को 2,293 वोटों के अंतर से हरा दिया. इससे पहले बीजेपी का 10 नगर निगमों में से आठ पर कब्जा था।
सामने आई भूपेन्द्र हुड्डा की प्रतिक्रिया
निकाय चुनाव को नतीजों पर बोलते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, नगर निकाय चुनाव के नतीजों का कांग्रेस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हुड्डा ने कहा, ‘इससे पहले भी नगर निगमों में भाजपा का दबदबा रहा है. अगर हम सीट हार जाते तो ये झटका होता, लेकिन यह पहले से ही हमारे पास नहीं था. कांग्रेस को कुछ क्षेत्रों में बढ़त जरूर मिली होगी, लेकिन मैं चुनाव के दौरान कहीं नहीं गया. मुझे नहीं लगता कि इन नतीजों का कोई असर होगा।