फिर से फीमेल फैन को किस करते नजर आए उदित नारायण, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण इन दिनों एक कंट्रोवर्सी के केंद्र में हैं। हाल ही में उनके एक वीडियो के वायरल होने से उन्होंने खुद को ट्रोल होते हुए पाया। इस वीडियो में सिंगर एक फीमेल फैन के होंठ पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, और इसके बाद उनका एक और किसिंग वीडियो भी सामने आया, जिससे विवाद और बढ़ गया।

फिर एक और किसिंग वीडियो वायरल

यह वीडियो किसी कॉन्सर्ट का था, जिसमें उदित नारायण गाना गा रहे थे। तभी कुछ फैंस स्टेज पर आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। इस दौरान, सिंगर ने एक फीमेल फैन के गाल पर किस किया और कुछ देर बाद एक और फीमेल फैन के होंठ पर भी किस किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

https://x.com/SavageSiyaram/status/1887092985080197244

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उदित नारायण ग्रीन ड्रेस पहने एक फीमेल फैन के होंठ पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के असली होने की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसे AI की मदद से बनाया गया या असली वीडियो था, इस पर अब भी कंफ्यूजन बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए उदित नारायण

इन दोनों वीडियो के वायरल होने के बाद, सिंगर उदित नारायण को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “वह अजेय हैं!” वहीं एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “किस लेने वाली सेल्फी का नया चलन!” कुछ यूजर्स का मानना था कि लड़की को कोई दिक्कत नहीं थी, तो फिर दूसरों को क्यों परेशानी हो रही है?

उदित नारायण ने ट्रोलिंग के बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एचटी सिटी से बातचीत करते हुए कहा, “मैं 46 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हूं। मेरी इमेज कभी ऐसी नहीं रही कि मैं अपने फैंस को जबरदस्ती किस करूं। मैं अपने फैंस का आभार व्यक्त करने के लिए हाथ जोड़ता हूं और स्टेज पर झुकता हूं, क्योंकि यह वक्त फिर नहीं आएगा।”

उदित नारायण का करियर और इमेज

उदित नारायण भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित सिंगर्स में से एक हैं। उन्हें “प्यार किया तो डरना क्या”, “मेरे रश्क-ए-कमर”, “हसीना मंज़र” जैसे कई हिट गानों के लिए जाना जाता है। उनका करियर 46 साल से ज्यादा का रहा है और वे हमेशा अपने शानदार आवाज़ और परफॉर्मेंस के लिए फैंस में लोकप्रिय रहे हैं।

About Post Author