एल्विश यादव की बढीं मुश्किलें, यूट्यूबर का मोबाइल भेजा गया फॉरेंसिक लैब

KNEWS DESK- बिग बॉस OTT 2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं| यूट्यूबर से हाल ही में सांपों का जहर सप्लाई मामले में नोएडा पुलिस ने घंटों पूछताछ की थी| वहीं अब एल्विश और उनके दो साथियों के फोन गाजियाबाद के निवाड़ी स्थित लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं| पुलिस ने एल्विश यादव के मोबाइल फोन से की गई चैट, फोटो और वीडियो डिलीट करने की आशंका जताई है|

पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के मोबाइल फोन का डाटा रिकवरी करने के लिए गाजियाबाद लैब में भेजा है| कहा जा रहा है कि डाटा रिकवरी होने के बाद रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई मामले को लेकर बड़ा अपडेट मिल सकता है| वहीं एल्विश के दोस्त विनय और ईश्वर के फोन को भी गाजियाबाद के फॉरेंसिक लैब में भेजा गया| पुलिस का मानना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद एल्विश और उनके दोस्तों के मोबाइल से सांपों का जहर सप्लाई मामले में कई राज खुलकर सामने आएंगे| फॉरेंसिक रिपोर्ट आने में 15- 20 दिन का समय लग सकता है|

chargesheet of 1200 pages against Elvish yadav-एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा  पुलिस ने दाखिल की 1200 पन्नों की चार्जशीट | Jansatta

सपेरों से एल्विश यादव का था कॉन्टैक्ट 

चार्जशीट में नोएडा पुलिस ने बताया कि एल्विश यादव सांप रखने वाले सपेरों के कॉन्टैक्टमें थे| एल्विश अपने दोस्तों के साथ सपेरों से जहर लेकर रेव पार्टी में सप्लाई करते थे|

About Post Author