‘बिग बॉस 18’ फिनाले: रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, ईशा सिंह का नाम गायब

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं, और शो में होने वाली कांटे की टक्कर को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस बीच, लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट सामने आई है, जिसमें बड़ा उलटफेर हुआ है। इस लिस्ट में जिन 6 कंटेस्टेंट्स का नाम बचा है, उनमें से सबसे बड़े उलटफेर के साथ रजत दलाल को नंबर एक पर रखा गया है।

रजत दलाल ने मारी बाजी, टॉप पर पहुंचा

लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, रजत दलाल अब सबसे ऊपर हैं और उन्हें ट्रॉफी के करीब बताया जा रहा है। बिग बॉस के फैन पेज #BiggBoss_Tak द्वारा जारी की गई इस रैंकिंग में रजत ने सभी बड़े नामों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की है। यह एक बड़ा शॉक था क्योंकि शो में बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स पहले से ही लोकप्रिय टीवी चेहरें हैं, लेकिन रजत ने अपनी जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

फर्स्ट रनर-अप: विवियन डीसेना

अब फर्स्ट रनर-अप के तौर पर विवियन डीसेना का नाम सामने आया है। हालांकि, वे बिग बॉस के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं, रजत दलाल ने उन्हें इस बार मात दी है। रैंकिंग लिस्ट में विवियन दूसरे नंबर पर हैं, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिनाले में विवियन ट्रॉफी जीतने के लिए रजत को पछाड़ पाते हैं या नहीं।

अविनाश मिश्रा का नाम बॉटम में

जहां बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, वहीं अविनाश मिश्रा का नाम बॉटम में पहुंच चुका है। लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, अविनाश मिश्रा पांचवें नंबर पर हैं, यानी वह सबसे निचले पायदान पर हैं। हालांकि बिग बॉस शो में कई बार उनके लिए पक्षपाती व्यवहार दिखाया गया था, फिर भी जनता की नजर में वह इस रैंकिंग में पिछड़ चुके हैं। इससे ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि वह सबसे पहले शो से बाहर हो सकते हैं।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1880891467939668132

ईशा सिंह का नाम गायब

अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है—ईशा सिंह का नाम इस रैंकिंग लिस्ट में कहीं नहीं है। जबकि शो के फिनाले में अब तक वे एक अहम कंटेस्टेंट थीं, लेटेस्ट लिस्ट में उनका नाम गायब हो गया है। इस बात को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है, और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वे फिनाले से पहले बाहर हो गई हैं। शुरुआत से ही ईशा के बारे में कहा जा रहा था कि वे टॉप 5 में आने के योग्य नहीं थीं, और अब यह सच साबित होता दिख रहा है।

About Post Author