आमिर खान की लाडली ईरा दुल्हे राजा नूपुर संग फुटबॉल खेलती आईं नजर, कपल का वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – आमिर खान की बेटी ईरा खान कल यानि 10 जनवरी को नूपुर शिखरे संग ग्रैंड वेडिंग करने वाली हैं| दोनों इस वक्त उदयपुर में अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं| हाल ही में कपल की मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी और आज उनका संगीत है| लेकिन संगीत से पहले ईरा और नूपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल फुटबॉल मैच खेलता हुआ नजर आया|

Aamir Khan's Daughter Ira Khan's Wedding: Ira Khan, Nupur Shikhare Tie The  Knot | Hindi News, Times Now

शादी से पहले कपल ने खेला फुटबॉल मैच

सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो में शादी से पहले आमिर खान की बेटी और उनके दामाद नूपुर एकसाथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं| दोनों की ये शादी काफी अनोखी है| जिसमें वो कभी वर्कआउट करते दिखाई देते हैं, तो कभी कपल फुटबॉल खेलता नजर आता है| दोनों का ये वीडियो भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

https://www.instagram.com/reel/C130M6xLDyi/

ईरा ने शेयर की थी वर्कआउट की तस्वीरें 

वीडियो में नूपुर शिखरे और ईरा खान स्पोर्ट्स वियर पहने हुए नजर आ रहे हैं| वहीं इससे पहले कपल उदयपुर से कपल की पुशअप करने और वर्कआउट करने की तस्वीरें सामने आई थी| जिसे खुद ईरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था|

Ira Khan-Nupur Shikhare: डांस छोड़ आइरा-नूपुर ने किया वर्कआउट, सामने आईं  शादी की इनसाइड तस्वीरें - ira khan nupur shikhare kickstart udaipur wedding  with workout see post here

कपल की मेहंदी सेरेमनी

वहीं बीते दिन कपल की मेहंदी सेरेमनी थी| जिसमें दोनों ने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ खूब धमाल मचाया था| इस दौरान आयरा व्हाइट कलर के गाउन में नजर आई थी| वहीं दूल्हे राजा बी रॉयल लुक में दिखे थे| दोनों की ये तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं|

कपल ने पाजामा पार्टी में किया डांस 

मेहंदी सेरेमनी के बाद ये कपल अपनी पाजामा पार्टी में एकसाथ डांस करते हुए दिखाई दिए थे| इस दौरान नूपुर शिखरे लुंगी में नजर आए थे| उन्होंने लुंगी डांस गाने पर जबरदस्त डांस भी किया था| इसके अलावा नूपुर का ‘जुगनू’ गाने का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है|

Ira-Nupur Wedding: आइरा-नूपुर की पयजामा पार्टी की सामने आईं झलकियां, 'लुंगी डांस' पर थिरकता दिखा दुल्हा । Ira-Nupur Wedding: Glimpses of Ira-Nupur's pyjama party, groom dancing on ...

आमिर खान 13 जनवरी होस्ट करेंगे रिसेप्शन पार्टी 

ईरा खान ने 3 जनवरी को नूपुर शिखऱे संग मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी| अब दोनों कल यानि 10 जनवरी को उदयपुर में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शाही शादी करेंगे| खबरों के अनुसार 13 जनवरी को कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देग| जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है| उदयपुर में ईरा और नूपुर के करीबी दोस्त और फैमिली के लोग शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं|

यह भी पढ़ें – विवाद के बीच मालदीव में बर्थडे सेलिब्रेट करना बिपाशा बसु को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- ‘आप तो देशद्रोही निकलीं…’ 

About Post Author