पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, हरसिमरत कौर बनी टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी

KNEWS DESK-  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार का परिणाम काफी प्रभावशाली रहा, जहां कुल 91% छात्र सफल हुए हैं। पीएसईबी चेयरमैन डॉ. अमर पाल सिंह ने औपचारिक रूप से परिणामों की घोषणा की। छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जहां कुल 94.32% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.08% रहा। यह आंकड़ा फिर से यह दर्शाता है कि शिक्षा में बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं।

टॉपर्स की लिस्ट-

  • हरसिमरत कौर ने कमाल करते हुए 500 में से पूरे 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।

  • मनवीर कौर ने 498 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

  • अर्ष ने भी 498 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।

पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा इस वर्ष 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 फरवरी से 4 मार्च के बीच संपन्न हुई थीं। इस बार साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स — तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है।

जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड जल्द ही शेड्यूल जारी करेगा।
वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हुए हैं, उन्हें पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) का अवसर दिया जाएगा।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  1. सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “Punjab Board 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

  3. अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

  4. “Submit” पर क्लिक करें।

  5. स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।

  6. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें-  तीन एटीएम टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टप्पेबाजी के तरीके को जान हैरान रह जाएंगे आप…