तीन एटीएम टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, टप्पेबाजी के तरीके को जान हैरान रह जाएंगे आप…

सहारनपुर – सहारनपुर की सदर बाजार पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। पकड़े गए आरोपियों में अनिल पुत्र खजान सिंह, आबिद उर्फ कर्नल पुत्र ताहिर और पिंकी पुत्र जतीजी निवासी हाथरस हाल निवासी गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं।

पहले ग्लू डालकर चिपकाते थे एटीएम, फिर मदद के बहाने करते थे टप्पेबाजी

पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी एटीएम मशीनों पर रेकी करते थे और एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में एल्फी या ग्लू डाल देते थे। जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने आता तो उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता था। वहीं मशीन के आसपास ये लोग अपना मोबाइल नम्बर हेल्पलाइन के तौर पर डाल देते थे जिससे कार्ड होल्डर उस नम्बर पर फोन करता था तो ये उसका पिन पता करके कार्ड मशीन से निकालकर मदद के बहाने उसके पैसे निकाल लेते थे। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभी तक पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 एटीएम कार्ड बरामद किए बाकी इनके नेटवर्क की और अन्य घटनाओं की जानकारी आरोपियों से की जा रही है।

पुलिस गिरफ्त में ठग

एटीएम चोरों का गढ़ बनता जा रहा है सहारनपुर

पांच दिन पूर्व अंबेहटा क्षेत्र में एटीएम धोखाधड़ी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी लोगों के एटीएम कार्ड धोखे से बदलकर उनके खातों से पैसे निकालता था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम पर लोगों की पिन कोड देखता था और मौका मिलते ही उनका एटीएम कार्ड बदल देता था। इसके बाद वह उनके खातों से पैसे निकाल लेता था। इससे पहले भी उन्होंने अंबेहटा के दो अलग-अलग बैंकों में एक महिला के खाते से 50,000 रुपये और एक अन्य व्यक्ति के खाते से 8,500 रुपये निकाले थे। पुलिस अब उसके साथी की तलाश कर रही है।

व्योम बिंदल (एसपी सिटी)

सावधान बरतेंः

एटीएम चोरी और ठगी की लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते सभी नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है। एटीएम का इस्तेमाल करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है-

  • एटीएम का उपयोग करते समय सतर्क रहें और किसी भी अजनबी की मदद लेने से बचें।

  • पिन कोड डालते समय कीपैड को हाथ से ढकें।

  • यदि कोई व्यक्ति एटीएम में असामान्य व्यवहार करता दिखे, तो तुरंत बैंक या पुलिस को सूचित करें।