JEE Advanced 2024 : IIT मद्रास ने जेईई एडवांस का जारी किया Schedule, 21 अप्रैल से शुरू होगा आवेदन

KNEWS DESK – आइआइटी मद्रास ने न सिर्फ जेईई एडवांस परीक्षा तिथि की घोषणा की है| बल्कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीखों का भी ऐलान संस्थान ने कर दिया है। संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। अपडेट के मुताबिक एंट्रेंस एग्जाम में के लिए जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई के बीच कर पाएंगे। आपको exam के बारे में विस्तार से बताते हैं|

How to Score Good Marks in JEE Advanced 2023 - Check Here

JEE Advanced 2024

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (IIT) मद्रास ने विभिन्न आइआइटी में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BE/BTech) व अन्य टेक्निकल कोर्सेस में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2024 की तारीख (JEE Advanced 2024 Exam Date) की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार 23 नवंबर 2023 को जारी जेईई एडवांस 2024 परीक्षा कार्यक्रम (Schedule) के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा।

JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन की तारीख

आधिकारिक अपडेट के मुताबिक आइआइटी एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2024 में टॉप 2.5 लाख रैंक (पिछले वर्ष की क्राइटेरिया के मुताबिक) प्राप्त किए कैंडिडेट्स अपना पंजीकरण 21 अप्रैल से 6 मई तक कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान ही उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र 17 मई से परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे।

About Post Author