गुमशुदा युवक की जंगल में पड़ी मिली लाश,सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को भेजा पोस्टमार्टम 

रिपोर्ट: ज़हीर अहमद 

बिजनौर:बढ़ापुर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मंगलवार की दोपहर से लापता एक शख्स का शव रक्तरंजित हालत में जंगल मे पड़ा मिला।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.


उत्तर प्रदेश के बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र का है जंहा के गांव जमालपुर ढिकली के रहने वाले मुकेश उम्र 45 वर्ष पुत्र रामकुमार मंगलवार की दोपहर 3 बजे से लापता हो गया था, परिजनों के मुताबिक मुकेश बढ़ापुर मे किराने की दुकान चलाता था जो की मंगलवार की दोपहर 3 बजे दुकान बंद करके कही चला गया और उसके बाद वापस घर नही लोटा था.देर रात तक मुकेश घर नही लोटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन मुकेश का कुछ अता पता नही चल पाया परिजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और मुकेश की गुमशुदगी थाने मे दर्ज कराई.

जंगल में भी गुमशुदा का शव

मुकेश की तलाश में पुलिस टीम जुटी थी की बुधवार की देर शाम लगभग 7 बजे मुकेश का शव बढ़ापुर के गांव अब्दुल्लाहपुर के जंगल पड़ा मिला.शव की सूचना गांव से सनसनी फेल गई उधर जब परिजनों को इसकी खबर मिली परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

सीओ का कहना है

वहीं इस मामले में नगीना सीओ संग्राम सिंह का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

About Post Author