श्रावस्ती पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट: के.पी. सिंह

श्रावस्ती: इकौना थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस व असलहा बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

एसपी प्राची सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस लगातार कार्ररत है। बीती रात करीब एक बजे मुखबिर से मिली सूचना के बाद एएसपी प्रवीण कुमार यादव, सीओ इकौना संतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने पुलिसकर्मियों के साथ मध्यनगर स्थित कांशीराम कालोनी में छापेमारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित दिनेश यादव इकौना क्षेत्र के मध्यनगर मनोहरपुर का हिस्ट्रीशीटर है। यह अपने यहां बुलाकर असलहा निर्माण करवाता था। इसके बाद उन असलहों की तस्करी करता था। इस पर लगभग डेढ़ दर्जन गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। उसके साथ रामदयाल विश्वकर्मा व रिंकू गिरफ्तार हुए हैं। सभी पर आर्म्स एक्ट की धारा 5/25(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास सामान बरामद किए

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छह अदद 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस12 बोर, एक अदद् जिन्दा कारतूस 12 बोर , दो अदद आरी ब्लेड ,एक अदद ग्राइन्डर मशीन मय ब्लेड, एक अदद हैण्ड ब्लोवर ,एक अदद राड लोहे का जलती हुई भठ्ठी को खोदने के लिये, एक अदद फूकनी, एक अदद निहाई , तीन अदद सडसी, एक अदद सुम्मी, दो अदद रेती, एक अदद छेनी, दो अदद हथौडी मय लकड़ी बेट, पांच अदद रेगमार्क पेपर छोटे टुकड़ों मे लगभग दो किलो ग्राम कोयला अधजला/ साबूत मिक्स एक अदद चाइनीज लाइट व अर्द्ध निर्मित शस्त्र बनाने का उपकरण, सात अदद नाल 12 बोर , 10 अदद तमन्चा, 14 अदद स्प्रिंग, 46 अदद रिपिट, आठ अदद लकड़ी का टुकड़ा/चाप बट कवर, छह अदद लोहे की पत्ती बरामद किया गया।

About Post Author