आर्थिक तंगी से जूझ रही माँ समेत, 2 बेटियों जहर खाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट:विश्व प्रताप सिंह

अलीगढ़:  इलाके के इस्लाम नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार की तीन महिलाओं के शव घर के अंदर पड़े मिले, घर के अंदर तीन महिलाओं की मौत की सूचना पर इलाके से लेकर पुलिस महकमे तक में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के बाहर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। वहीं आला अधिकारियों ने इलाका पुलिस और एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की, परिजनों व स्थानीय लोगों की मानें तो गरीबी व आर्थिक तंगी से जूझ रही 55 वर्षीय बीमार बुजुर्ग माँ व दो बेटियों ने ज़हर ख़ाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली,वहीं, सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस घटना को आत्महत्या मानते हुए तीनों शवों का पंचनामा कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है,

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इस्लाम इलाके की करीब 55 वर्षीय नगीना के पति की बीते कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिनसे नगीना पर 9 लड़कियां थीं, 2 बेटियों की बचपन में व एक बेटी कुछ बड़ी होने के बाद,,,यानी कि तीन बेटियों की पहले ही मौत हो चुकी है, नगीना पर 6 बेटियां जीवित थीं, जिनमें से अब तक 4 बेटियों की  शादी हो  चुकी थी, फिलहाल नगीना के साथ करीब 17 वर्षीय बानो व 19 वर्षीय पाछी साथ में ही रह रही थी,लेकिन, पति के गुजर जाने के बाद से घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा था, और  नगीना गंभीर बीमारी से ग्रसित थी,बीमार होने के कारण नगीना  की दो बेटियां प्राइवेट काम कर के  घर चला रही थी,मगर आर्थिक तंगी के कारण उपचार नहीं हो पा रहा था, परिजनों व स्थानीय लोगों के अनुमान के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रही दोनों बेटियों व बुजुर्ग माँ ने जहर ख़ाकर आत्महत्या कर ली.

स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि

आर्थिक तंगी के चलते मां और बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली,

घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है.

 

About Post Author