बिहार : महाबोधि मंदिर में हुई गोलीबारी, 1 पुलिसकर्मी की हुई मौत

KNEWS DESK… बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में आज यानी शुक्रवार को फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. फिलहाल महाबोधि मंदिर के चारों ओर घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. महाबोधि मंदिर में गोली लगने से मरने वाले जवान की पहचान विसाप निवासी 45 वर्षीय सत्येन्द्र यादव के रूप में हुई है. सत्येन्द्र को तीन गोलियां लगी हैं.

दरअसल आपको बता दें कि गोली किसने चलाई, फिलहाल पुलिस विभाग को इसकी जानकारी नहीं है. घटना के बाद से महाबोधि मंदिर के आसपास घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आम पर्यटकों और पत्रकारों के भी मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महाबोधि मंदिर में फायरिंग की आवाज सुनी गयी, जिसके बाद वहां तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया. जब महाबोधि मंदिर परिसर में जांच की गई तो एक युवक खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में मृतक जवान की पहचान सत्येन्द्र यादव के रूप में हुई है, जो गलत है. मृतक जवान का नाम अमरजीत यादव है. हालांकि, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने महाबोधि मंदिर में गोलीबारी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया. पटना से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है. फिलहाल शव और सरकारी कार्बाइन घटनास्थल पर ही पड़ी हुई है। पटना से टीम आने के बाद शव को वहां से उठाये जाने की उम्मीद है.

About Post Author