इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ वर्ल्ड कप 2023 का आगाज, दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मैच

KNEWS DESK- 5 अक्टूबर यानि आज से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। खास बात ये है कि ओपनिंग मैच में पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट टीमें ही आमने-सामने हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो ये मुकाबला वहीं से शुरू होना है जहां से वर्ल्ड कप 2019 खत्म हुआ था। आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल अब तक के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रोमांचक रहा था। उस फाइनल में सुपर ओवर के बाद भी मैच टाई रहा था। आखिरी में बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को चैंपियन माना गया था।

ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि इस मैच में बारिश का दौर खत्म हो चुका है और आज मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है यानी मैच में बारिश से कोई बाधा नहीं आने वाली है। आज यहां मौसम गर्म रहने वाला है। तापमान के 36 डिग्री तक रहने के अनुमान है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-

डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें-  “जिसकी जितनी आबादी, उसका उतना हक”, राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बोला हमला

About Post Author