बीजेपी सांसद ने केंद्र सरकार से की मांग, कहा- ‘गाय, भैंस, बकरी की गणना होती है तो जाति की भी गणना होनी चाहिए’

KNEWS DESK- बिहार में जाति गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासत चरम पर है| उन्नाव पहुंचे बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत ने जाति गणना का सहयोग करते हुए बीते बुधवार को कहा, पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश के अंदर पिछड़े समाज की जनसंख्या कम से कम 55% से ऊपर है| मेरा यह व्यक्तिगत मानना है कि इसकी जनगणना होनी चाहिए|

उन्होंने कहा कि सब जाति की जनगणना होनी चाहिए| क्योंकि जब देश के अंदर गाय, भैंस, बकरी, शेर और ऊंट कितने हैं उनकी गणना होती है तो जाति की भी गणना होनी चाहिए|मैं तो चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री और भारत सरकार को जाति की जनगणना करनी चाहिए| फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत उन्नाव में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे|

जहां उनसे पिछड़े समाज की जनसंख्या और बिहार में गणना की रिपोर्ट जारी होने पर सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब देश के अंदर हमारे यहां कितनी गाय हैं, कितनी भैंस हैं, कितनी बकरी है, कितने हमारे पास शेर हैं, कितने हमारे पास ऊंट हैं, उनकी गणना है तो जाति की भी गणना होनी चाहिए| केंद्र सरकार ने नहीं किया है उस पर ज्यादा हम कुछ नहीं कहेंगे| मैं तो चाहता हूं केंद्र सरकार को जाति जनगणना करनी चाहिए|

आपको बता दें, बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार को अपने बहुप्रतीक्षित जाति गणना की रिपोर्ट जारी की| जिसमें पता चला कि ओबीसी और ईबीसी राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं|

About Post Author