आईपीएल 2024: मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को सात विकेट से हराया, RCB को मिली 5वीं हार

KNEWS DESK- आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा दिया। बता दें कि इस सीजन में मुंबई की ये दूसरी जीत है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने स्पैल में पांच विकेट हासिल किए। आरसीबी की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारी खेली। 197 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने सात विकेट खोकर16वें ओवर में जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दी। ईशान किशन ने 34 गेंद पर 69 रन की पारी खेली, इसमें उनके पांच छक्के और सात चौके शामिल है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI-

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI-

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।

ये भी पढ़ें- आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पहले चरण में यहां होगा मतदान

About Post Author