भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे हो सकते हैं, टीम इंडिया में ये बड़े परिवर्तन

SPORTS DESK, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 मैचो की वनडे में फिलहाल दोनों टीमों 1-1 मैच जीत कर बराबरी पर हैं| पिछले मैच में स्टार्क की पैनी गेंदबाज़ी ने पूरी भारतीय टीम को ध्वस्त कर दिया था| और  दूसरे वनडे में  टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार मिली| इसके बाद से ही कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर पर सवाल उठने लगे है | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 मार्च बुधवार को चेन्नई में खेला जाना है| जिसको भारतीय टीम किसी भी हालात में जीतना चाहेगी और सीरीज अपने नाम करना चाहेगी|

इस साल घर में ही वनडे वर्ल्ड कप भी होना है| ऐसे में तैयारी के लिए हर मुकाबले भारतीय नज़रिए से अहम हैं| तीसरे मैच की बात करें, तो एक बार फिर बतौर ओपनर  का खेलना तो तय है| गिल हालांकि पहले 2 वनडे में 20 और शून्य रन ही बना सके|

नंबर-3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली उतरेंगे| पहले मैच में उन्होंने 4 तो दूसरे मुकाबले में 31 रन बनाए| टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी है नंबर-4 सूर्यकुमार यादव अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में खाता तक नहीं खोल सके| और वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के शिकार बने|

दूसरे वनडे के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्या का बचाव किया था| लेकिन तीसरे मैच में उनकी जगह ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है| नंबर-5 पर केएल राहुल का खेलना तय है| उन्होंने पहले मैच में बेहतरीन अर्धशतक जड़कर जीत दिलाई थी|

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का खेलना तय है| पहले मैच में शार्दुल ठाकुर तो दूसरे मैच में अक्षर पटेल उतरे थे| ऐसे में तीसरे मैच में एक बार फिर शार्दुल की वापसी हो सकती है| वहीं बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव भी पहले 2 वनडे में कुछ खास नहीं कर सके| वे 2 मैच में केवल एक ही विकेट ले सके हैं|

कुलदीप यादव की जगह अंतिम मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है| अगर रिकार्ड्स  पर नज़र डाले तो चहल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रहा है| बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना भी तय है| दोनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है|

About Post Author