भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन बने पाकिस्तान के कोच, जेसन गिलेस्पी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

KNEWS DESK- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम ने अपना कोच बदल दिया है| गैरी कर्स्टन व्हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के नए कोच नियुक्त किये गए हैं| गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था| ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया गया| जबकि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अजहर महमूद को तीनों फॉर्मेट में टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है| तीनों कोच का कार्यकाल दो-दो साल का होगा| बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है|

गैरी कर्स्टन इस समय IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के मेंटर हैं| कस्टर्न भारत के अलावा तीन सालों तक साउथ अफ्रीका टीम के भी मुख्य कोच रह चुके हैं| T20 वर्ल्ड कप से  ठीक एक महीने पहले कर्स्टन को पाकिस्तान का कोच बनाया गया है| मिकी आर्थर हटने के बाद से तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच का पद खाली था| आर्थर के बाद, मोहम्मद हफिज ने टीम निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली थी लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरे में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था|

गैरी कर्स्टन के इंटरनेशनल करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें 

गैरी कर्स्टन ने साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.27 की औसत से 7289 रन बनाये| उस समय उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा| गैरी ने अपने टेस्ट कैरियर में 21 शतक और 34 अर्धशतक जड़े थे| वन डे इंटरनेशनल में भी गैरी ने अपना जलवा बिखेरा था| गैरी ने 185 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 6798 रन बनाये, जिसमें 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे| वनडे इंटरनेशनल में गैरी का बेस्ट स्कोर नाबाद 188 रन रहा, जो उन्होंने UAE के खिलाफ 1999 के वर्ल्ड कप में बनाया था| गैरी एक अच्छे फील्डर भी थे और मैदान पर उनकी चपलता का कोई जवाब नहीं था| एकबार गैरी कर्स्टन ने सचिन तेंदुलकर का जबरदस्त कैच पकड़ा था| उन्होंने यह कैच साल 1996 में डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में शॉन पोलाक की बॉल पर लिया था| गैरी के उस कैच की गिनती टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट कैचों में होती है|

जेसन गिलेस्पी के इंटरनेशनल करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें 

जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और 1 T20 मैच खेले| टेस्ट मैचों में गिलेस्पी ने 26.13 की औसत से 259 विकेट चटकाए| उस समय उन्होंने मौकों पर पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए| गिलेस्पी ने टेस्ट मैचों में 18.73 की औसत से 1218 रन बनाये, जिसमें 1 शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे| वनडे इंटरनेशनल में जेसन गिलेस्पी के नाम पर 25.42 के एवरेज से 142 विकेट दर्ज हैं| ODI में गिलेस्पी ने तीन बार पारी में 5 विकेट चटकाए| इसके अलावा गिलेस्पी ने T20 इंटरनेशनल में भी एक विकेट लिए| गिलेस्पी ने ODI में 289 और T20 इंटरनेशनल में 24 रन बनाये| IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं| साथ ही वो यॉर्कशायर, ऑस्ट्रेलिया, साउथ, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ससेक्स और पापुआ न्यू गिनी टीम के भी हेड कोच की कमान संभाल चुके हैं|

About Post Author