KNEWS DESK- उत्तराखंड के उभरते क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को मुंबई में आयोजित नमन अवार्ड समारोह में प्रतिष्ठित जगमोहन डालमिया ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्रदान किया गया। लक्ष्य रायचंदानी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष डाक्टर गिरीश गोयल तथा सचिव माहिम वर्मा ने बधाई दी।
सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने लक्ष्य की प्रशंसा करते हुए कहा, “लक्ष्य रायचंदानी ने 2023-24 में भी उत्तराखंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं और भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक मजबूत दावेदार बन सकते हैं।”
लक्ष्य रायचंदानी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के क्रिकेट प्रशंसकों, कोचों और उनके साथी खिलाड़ियों ने भी खुशी जाहिर की और उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं।
लक्ष्य रायचंदानी के इस सम्मान पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गोयल और सचिव माहिम वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के इस शानदार प्रदर्शन ने उत्तराखंड क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।