नमन अवार्ड से सम्मानित होने पर लक्ष्य रायचंदानी को सीएयू सचिव माहिम वर्मा ने दी बधाई

KNEWS DESK-  उत्तराखंड के उभरते क्रिकेटर लक्ष्य रायचंदानी को मुंबई में आयोजित नमन अवार्ड समारोह में प्रतिष्ठित जगमोहन डालमिया ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्रदान किया गया। लक्ष्य रायचंदानी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष डाक्टर गिरीश गोयल तथा सचिव माहिम वर्मा ने बधाई दी।

सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने लक्ष्य की प्रशंसा करते हुए कहा, “लक्ष्य रायचंदानी ने 2023-24 में भी उत्तराखंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं और भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक मजबूत दावेदार बन सकते हैं।”

लक्ष्य रायचंदानी की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के क्रिकेट प्रशंसकों, कोचों और उनके साथी खिलाड़ियों ने भी खुशी जाहिर की और उन्हें भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं।

लक्ष्य रायचंदानी के इस सम्मान पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गोयल और सचिव माहिम वर्मा ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के इस शानदार प्रदर्शन ने उत्तराखंड क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

मुंबई में हुआ भव्य नमन अवार्ड समारोह

1 फरवरी 2025 को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई नमन पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेट की बेहतरीन उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इस आयोजन में पुरुष और महिला दोनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया, साथ ही घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सराहा गया।

घरेलू क्रिकेट के अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान

नमन अवार्ड समारोह में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे भारतीय क्रिकेट में मौजूद गहरी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह पुरस्कार उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का काम करेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करेगा। लक्ष्य रायचंदानी की इस सफलता से उत्तराखंड क्रिकेट को एक नई ऊर्जा मिली है और यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।

ये भी पढ़ें-   संसद की कार्यवाही में हंगामा, विपक्ष ने महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग की

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.