मोहम्मद सिराज के पास आया बुकी का फोन कॉल, मांगी आरसीबी टीम की अंदर की जानकारी

आईपीएल का ये नया सीजन अपने साथ बहुत कुछ नया लेकर आया है| फिर चाहें बात करें नई तकनीकी, नए नियम या आखिरी ओवर का रोमांच| मगर इस बीच खेल का सबसे बड़ा दुश्मन सट्टा या कहे मैच फिक्सिंग जैसी चीज़े भी इस सीजन में दस्तक दे चुकी है|

Mohammed Siraj - Wikipedia

बता दें कि, ये सब शुरू होता हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज  सिराज के पास आए एक फोन कॉल से, जिसने अब पूरे खेमे में हड़कंप मचा दिया।

दरअसल मोहम्मद सिराज को एक फोन कॉल आया था। जिसपर कॉल करने वाले ने सिराज से आरसीबी टीम की अंदर की जानकारी मांगी थी। इस पर सिराज ने फौरन ही इसकी शिकायत बीसीसीआई और एंटी करप्शन यूनिट से की दी जिन्होंने फौरन ही जांच शुरू कर दी।

IPL 2023: Royal Challengers Bangalore Pacer Mohammed Siraj Reports 'Corrupt Approach' To BCCI Ahead Of Punjab Kings Match | Cricket News | Zee News

हालाँकि जांच के बाद ये पता चला की फोन करने वाला कोई बुकि नहीं बल्कि एक ड्राइवर था जिसने अपनी इस जुए की लत के चलते अपना काफी पैसा गवां दिया था| और अब वो टीम के अन्दर की जानकारी हासिल करने के लिए उसने सिराज को फोन किया था|

आपको बता दें कि आईपीएल में खेल रही हर टीम के साथ एक एसीयू अधिकारी रहता है| जो इन सभी घटनाओ पर अपनी नज़र बनाए रखता है| जिससे ऐसे कोई भी अप्रिय घटना ना हो| नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी समय पर घटना की रिपोर्ट नहीं करता है तो उसे सजा दी जाती है।

About Post Author