आखिर क्यों दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद शमी को गिरफ्तार न करने की लगाई गुहार? मुंबई पुलिस से की गुजारिश

KNEWS DESK- न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। इस जीत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी को लेकर भी बात हो रही है। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर दिल्ली और मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी मजेदार ट्वीट्स किए हैं।  दोनों ने एक-दूसरे से शमी को लेकर मजे लिए। आइए देखते हैं दोनों ने क्या ट्वीट किए हैं-

mohammed shami ball kisses the pitch wasim akram indian bowlers fire world  cup avd | शमी की गेंद पिच को करती है 'किस', वसीम अकरम ने बताया- कैसे वर्ल्ड  कप में आग

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर मोहम्मद शमी को लेकर बात की शुरुआत की। दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे.’ इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘दिल्ली पुलिस आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है.’

भारत ने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विराट कोहली ने ओडीआई करियर का अपना 50वां शतक लगाया और इस तरह वह क्रिकेट इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। श्रेयस अय्यर ने भी 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद जब भारतीय गेंदबाज पिच पर उतरे, तो उन्होंने भी कहर ढाया।

शमी ने पहले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरल मिचेल ने जिस तरह आतिशी बल्लेबाजी की, उसे देखकर ऐसा लगने लगा कि मैच भारत के हाथों से निकल जाएगा लेकिन शमी ने अपने दूसरे स्पैल में विलियमसन का विकेट लिया। इसके बाद तो उन्होंने रुकने का नाम ही नहीं, बल्कि एक-एक कर सात किवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें-  ‘सबूत दें, हम जांच को तैयार’, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा से मांगा सबूत

About Post Author