लोगों को करोड़पति और लखपति बना सकती है शराब, क्या है पूरा मामला

KNEWS DESK- शराब लोगों को करोड़पति और लखपति भी बना सकती है अगर इसका सही समय पर इस्तेमाल किया जाए। हम बात कर रहे हैं शेयर बाजार और शराब कंपनियों के शेयरों की हो रही है, जिन्होंने कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल बनाया है।

दारू से कमाई: नहीं पीते शराब फिर भी होगी लाखों की इनकम, ये है तरीका

बाजार जानकारों के अनुसार, भारत में लीकर इंडस्ट्री सबसे तेजी के साथ ग्रो करने वाली इंडस्ट्री बन गई है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस इंडस्ट्री की ग्रोथ 2021 से 2026 के बीच 6.5 फीसदी की देखने को मिल सकती है.अगर बात ग्लोबल मार्केट की बात करें तो 2021 में इसका मार्केट 1.624 ट्रिलियन डॉलर था। जो साल 2031 तक 2.036 ट्रिलियन तक पहुंच सकता है। तो आइए भारत में शराब की उन शेयरों पर नजर दौड़ाते हैं जिन्होंने 5 साल में निवेशकों को मालामाल किया है।

इन कंपनियों ने किया मालामाल

United Spirits के शेयर में बुधवार को भले ही करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी हो, लेकिन पांच सालों में कंपनी ने निवेशकों को 62 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 997.50 रुपये पर है और कंपनी का मार्केट कैप 72,55,324.76 लाख रुपये है।

United Breweries के शेयर में भी बुधवार को पौने दो फीसदी की गिरावट हैख्का लेकिन बीते पांच सालों में कंपनी का रिटर्न 38 फीसदी के आसपास रहा है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 1,563.55 रुपये पर है और मार्केट कैप 41,34,106.71 लाख रुपये है।

Radico Khaitan का शेयर फ्लैट 1,444.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस कंपनी ने निवेशकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है और बीते पांच सालों में कंपनी के शेयर का रिटर्न 231 फीसदी का देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 19,31,519.07 लाख रुपये है।

Sula Vineyards के शेयर में आज 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन कंपनी का शेयर बीते पांच सालों में बंपर रिटर्न दे चुका है. आंकड़ों के अनुसार पांच साल में कंपनी का रिटर्न 54 फीसदी से ज्यादा रहा है मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 479.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है और मार्केट कैप 4,05,646.80 लाख रुपये है।

Globus Spirits का शेयर भले ही आज करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हो लेकिन पांच सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली लीकर कंपनी रही है. कंपनी ने 5 साल में निवेशकों को करीब 650 फीसदी का रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 953.80 रुपये देखने को मिल रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 2,74,720.62 लाख रुपये है।

About Post Author