मां तनुजा की अच्छी सेहत की दुआ करने पर छोटी बेटी तनीषा ने पैप्स को कहा थैंक्यू, एक्ट्रेस बोलीं- ‘आप लोगों ने इतने अच्छे…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनीषा की मां और एक्ट्रेस तनुजा की हाल ही में तबीयत खराब हो गई थी| जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था| तनुजा की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही तमाम फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे| सेहत में सुधार के बाद तनुजा को सोमवार रात को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी| वहीं अब तनुजा की छोटी बेटी और एक्ट्रेस तनीषा ने अपनी मां के लिए दुआ करने के लिए पैप्स को शुक्रिया कहा है|

Kajol sister Tanisha Mukerji Birthday Special: Know interesting facts about the actress | तनीषा मुखर्जी का जन्मदिन: 44 साल की उम्र में अनमैरिड हैं काजोल की बहन, मां बनने के लिए 39

मां तनुजा के लिए दुआ करने वालों को तनीषा ने कहा थैंक्यू

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहीं तनीषा को आज मुंबई में स्पॉट किया गया| इस दौरान तनीषा एथलीजर में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं| उन्होंने लैवेंडर स्पोर्ट्स ब्रा और मैचिंग ट्रैक पैंट पहनी थी| वहीं जब पैप्स ने उनसे पूछा कि तनुजा की सेहत अब कैसी हैं, तो इस पर तनीषा ने ग्रेटिट्यूड जाहिर करते हुए कहा, “आप सब लोगों ने बहुत अच्छे प्रेयर्स किए मम्मी के लिए| आपका बहुत-बहुत थैंक्यू|”

तनीषा के डांस रियलिटी शो में भाग लेने पर मां ने कहा 

वहीं वेटरन एक्ट्रेस तनुजा ने इससे पहले तनीषा के झलक दिखला जा में भाग लेने पर खुलकर बात की थी| उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा था, ”मुझे नहीं पता था कि वह झलक जैसा कुछ करना चाहेंगी| जब उसने ‘हां’ कहा तो मैंने कहा, ‘तुम यह कैसे करोगे? क्योंकि आपने कोई ट्रेनिंग नहीं की है’| इस पर उसने कहा, ‘नहीं मैं करूंगी मम्मी|’ मैं कुछ नया आज़माना चाहता हूं|”

तनुजा को बेटी तनीषा पर है गर्व

तनुजा ने आगे कहा था, “लेकिन वो जब घर आती है ना तो मुझे बहुत दुख होता है  क्योंकि मैं उसे पूरी तरह से घायल  देखती हूं| उसके पूरे शरीर पर ज़ख़्म होते हैं, घाव होते हैं, उसके सर में दर्द होता है ” उन्होंने यह भी कहा, “और जो मैंने देखे हैं एपिसोड्स मेरा मतलब है कि उनके लिए ऐसा कुछ करना बहुत अच्छा है| ये अमेजिंग है| मुझे उस पर बहुत गर्व है| बहुत गर्व है मुझे उसपे |”

यह भी पढ़ें – सीएम योगी ने किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन, राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों का मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

About Post Author