KNEWS DESK – बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने विचारों और पारिवारिक मूल्यों के लिए भी मिसाल माने जाते हैं। इस समय जहां उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस इंटरव्यू में बच्चन साहब ने बेटी-बेटे के बीच समानता को लेकर जो बात कही थी, वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही है।
“संपत्ति बेटा-बेटी में बराबर बंटेगी” – अमिताभ बच्चन
साल 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने साफ कहा था कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी सारी संपत्ति उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था, “मेरे बाद जो भी कुछ होगा, वह अभिषेक और श्वेता के बीच बराबर बांटा जाएगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।”
अमिताभ का यह बयान तब आया था जब समाज में बेटियों को आज भी “पराया धन” समझने की सोच प्रचलित थी। लेकिन उन्होंने इस सोच को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनके लिए श्वेता भी उतनी ही हकदार हैं, जितना कि अभिषेक।
आज के दौर में जब बेटियों को अक्सर संपत्ति में पीछे रखा जाता है, अमिताभ बच्चन का यह नजरिया समाज के लिए एक मजबूत संदेश है। उनकी यह सोच बताती है कि लड़का और लड़की दोनों बराबर हैं और उनके अधिकारों में कोई फर्क नहीं होना चाहिए। यह एक पिता के रूप में उनकी सजगता और समानता की भावना को दर्शाता है।
बच्चन परिवार की संपत्ति
अगर बच्चन परिवार की कुल संपत्ति की बात करें, तो विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के पास करीब 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें शामिल हैं| मुंबई में जुहू स्थित शानदार बंगले – जलसा, जनक, वत्स, और प्रतीक्षा, पुणे, पावना और अयोध्या में कीमती प्रॉपर्टीज, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस और स्टॉक्स में निवेश
खास बात यह है कि अमिताभ ने मुंबई के जुहू में स्थित अपना पुराना घर ‘प्रतीक्षा’ अपनी बेटी श्वेता को उपहार में दे दिया है, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।